मैनपुरी (जनमत) :- आजमगढ़ के निजी विद्यालय में छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने पर बिना जांच के विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षक को बिना जांच के गिरफ्तार किये जाने के विरोध में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सांकेतिक विरोध में एक दिन के लिए सभी स्कूल बंद कर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील कांत उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।विक्रम राठौर ने कहा कि बिना जांच के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तारी का हम पुरजोर विरोध करते हैं इस तरह की घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए और निर्दोष पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।
REPORT- GAURAV PANDEY..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….