फरुखाबाद (जनमत):- इन दिनों खाकी की करतूत या फिर कहें उनकी हरकतों के कई वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए है। इन सबके के बीच फरुखाबाद की एक खबर ने बदनाम हो रही खाकी को थोड़ी राहत जरूर भी जरूर दी है। दरअसल यहाँ के थाना मोहल्ला टाउन हॉल निवासी सोनू बाथम नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसके अपनों ने ही मुँह मोड़ लिया। नतीजा शव के अंतिम संस्कार के लिए घर का कोई भी शख्स राजी नहीं हुआ।
(अंतिम संस्कार करते थाना प्रभारी डॉक्टर विनय प्रकाश राय)
इस बीच थाना प्रभारी डॉक्टर विनय प्रकाश राय सामने आये और लाश का अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उठाया। इसके लिए थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से सहयोग माँगा और उनके सहयोग के बाद युवक के मृत शरीर का अंतिम संस्कार हो सका। आमतौर पर पुलिस लावारिश लाशो का ही अंतिम संस्कार करती है लेकिन यहाँ पर मामला बिल्कुल अलग था। मृतक के परिजनो के होने के बावजूद भी कोई अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुआ नतीजा पुलिस को यह बीड़ा उठाना पड़ा। फिलहाल पुलिस के इस नेक काम की सभी खुल कर तारीफ कर रहे है।