मुज़फ्फरनगर (जनमत) :- कहते हैं पति और पत्नी का रिश्ता जन्म जन्म का रिश्ता होता है और हर दुख सुख में पति पत्नी एक दूसरे के साथ रहते हैं मगर इस कलयुग संसार में पति ने अपनी पत्नी और 6 साल के मासूम बेटे को एचआईवी पॉजिटिव होने पर घर से बाहर निकाल दिया. दरअसल मामला खंजापुर गांव शहर कोतवाली क्षेत्र मुजफ्फरनगर का है जहां पिछले 3 वर्षों से पीड़िता अपने 6 साल के मासूम बेटे को लेकर इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है…
पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनायी. पीडिता के मुताबिक उसकी शादी 2012 में अनुज बालियान नाम के व्यक्ति से 20 लाख का दान दहेज देते हुए हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी कुछ दिन बाद विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को पता चला कि विवाहिता और उसके 6 साल का छोटा बेटा सत्यम एचआईवी पॉजिटिव है जिसके बाद घर से बेघर हुई पीड़िता कई महीने से इंसाफ के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है, वहीँ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति एक दबंग किस्म का व्यक्ति है और शहर कोतवाली क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका वहीँ परिवार के कई लोग यूपी पुलिस में बड़े अधिकारी के पद पर है, हालाँकि पुलिस प्रशासन के मुताबिक मामला गंभीर है तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported BY:- Sanjay Kumar.