एफ.डी. के नाम पर  बीमा करने का ब्रांच मैनेजर पर लगा “आरोप”… 

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के  बलरामपुर जिले  के थाना श्रीदत्तगंज के अंतर्गत ग्राम सभा दारी चौरा के निवासी शीतला प्रसाद ने बताया कि दिनांक 7 /11 / 2022 को मैं इंडियन बैंक शाखा श्रीदत्तगंज बलरामपुर मैं गया था एफडी कराने के लिए जब हमने एफडी की जानकारी की तो हमारी मुलाकात शाखा प्रबंधक प्रमोद गौर से हुई ।तो उन्होंने बताया कि आपकी एफडी हो जाएगी और एक फार्म पर हमारा हस्ताक्षर करा लिया और उसकी कॉपी भी हमें नहीं दी पूछने पर बताया कि 15 दिनों के अंदर आपके घर पर कागज पहुंच जाएगा । शाखा प्रबंधक द्वारा हमें बताया गया कि डेढ़ लाख रुपए जमा कर दो आपको 14 वर्ष बाद ₹ 1500000 मिल जाएगा दिनांक 26/ 11/ 22 को हमारे घर पर एक पॉलिसी बांड आता है ।जब हमारे पिताजी ने बांड को पढ़ा और हमें बताया तो हमारी बीपी बढ़ गई क्योंकि उसमें 7 वर्षों तक एक लाख पचास हजार रुपए प्रत्येक वर्ष देना लिखा था।

मैं कम पढ़ा लिखा व्यक्ति हूं ।इस प्रकार मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। बीमा पॉलिसी नंबर jk340558710 है । मैं एक मजदूर आदमी हूं और इस प्रकरण की वजह से मानसिक रूप से तनाव में जी रहा हूं और मांग कर रहा हूं कि मेरा ₹ एक लाख पचास हजार एवं किराया भाड़ा का ₹3000 दिलाया जाए ।और इस पॉलिसी को बंद कराया जाए ।इस प्रकार से गलत जानकारी देकर बैंक द्वारा जो कार्य मेरे साथ किया गया है उससे हम और हमारे परिजन बहुत परेशान और आहत हैं ।और मैं अपनी मजदूरी छोड़कर शाखा श्रीदत्तगंज के चक्कर लगा रहा हूं । मैंने इस प्रकरण के बारे में एक प्रार्थना पत्र (1)शाखा प्रबंधक श्रीदत्तगंज (2)बीमा लोकपाल लखनऊ (3)CEO इंडियन बैंक(4) वित्त मंत्री भारत सरकार (5)व प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेज कर उचित कार्यवाही की मांग की है.

REPORT- GULAM NABI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…