एमडी परिवहन निगम ने महाकुंभ 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

UP Special News

लखनऊ/जनमत/10 दिसम्बर 2024। परिवहन मंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने विभिन्न क्षेत्रों द्वारा महाकुंभ- 2025 के संबंध में की जा रही तैयारियों की आज समीक्षा की। उक्त बैठक में क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। चालक/परिचालक के यात्रियों से व्यवहार, उनकी ट्रेनिंग, बसों के रूट, क्षेत्रवार बसों का एलॉटमेंट, चालक/परिचालक की ड्रेस, नेम प्लेट, उनका आई टेस्ट, हेल्थ चेकअप कराने इत्यादि के संबंध में समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि सभी बसों के भीतर चालक परिचालक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा जाए।

एमडी ने निर्देश दिए कि हर एक डीजल पंप पर जहां से डीजल लिया जाएगा वहां पर एक लेखाकार की तैनाती 24 घंटे की जाएगी। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सभी बसों को भेजने के पूर्व उनका मेंटेनेंस करा कर जैसे बसों में स्टेपनी, टूल्स इत्यादि के पश्चात एवं तकनीकी रूप से फिट बसों को लगाने के निर्देश दिए।

एमडी ने कहा कि अपने पार्किंग स्थल पर ही बसे खड़ी हो। इधर-उधर ना खड़ी की जाए। बसों की सफाई के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज एवं सभी उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधकों को भी निर्देशित किया गया की बसों की लघु सफाई की व्यवस्था मेला स्थल पर करने की पूर्ण व्यवस्था करें। बसों की लोकेशन एवं ट्रैकिंग डिवाइस चेक कर लिया जाए, एटीएम की रिपेयर के लिए ओरियन प्रो कंपनी की टीम तैनात की जाए, नेटवर्क संबंधी समस्या आने पर मैन्युअल टिकटिंग हेतु टिकट बुक्स स्पेयर में रखी जाए। 24 घंटे हेल्पलाइन मेला स्थल एवं सभी क्षेत्रों में चालू रखी जाए। अस्थाई बस स्टेशनों पर अस्पताल और एंबुलेंस के संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके व्यवस्था कराए।आकस्मिक व्यवस्था के तौर पर निजी पेट्रोल पंप से डीजल लेने के संबंध में भी व्यवस्था कर ली जाए।

एमडी ने बस स्टेशन पर पीने के पानी इंक्वारी क्लॉक रूम, अलाव, चिकित्सा व्यवस्था खोया पाया व्यक्तियों की सूचना के अनाउंसमेंट इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में पुलिस से संपर्क करने तथा क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज को निर्देशित किया कि सहायक पुलिस आयुक्त के साथ बैठक कर ली जाए। जनरेटर की व्यवस्था की जाए, यात्रियों के लिए साइनेज लगाया जाए। फर्श पर मेटिंग बिछाई जाए जिससे यात्रियों को रात में रोकने में कोई दिक्कत ना हो।शौचालय की सफाई नियमित कराई जाए। केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया जाए। एनसीसी और स्काउट एंड गाइड्स की मदद ली जाए जिससे कि यात्रियों को हेल्प की जा सके। पुलिस कंट्रोल रूम में यूपीएसआरटीसी स्टाफ की भी तैनाती की जाए। जिससे आकस्मिक व्यवस्था के लिए संपर्क किया जा सके।

REPORTED BY SHAILENDRA SHARMA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR