ऑपरेशन कायाकल्प से बदलेगी सरकारी स्कूलों की “तस्वीर”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय स्कूल समिट में बतौर मुख्य अतिथि के  रूप में सीएम योगी शामिल हुएं और कार्यकर्म का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने पूरे देश में एक शिक्षा प्रणाली लागू करने की वकालत की और बताया कि राज्य में विभिन्न बोर्ड और संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में  समानता स्थापित करनी होगी। हम समानता की बात करते हैं जिसके लिए संविधान हमें समानता का अधिकार भी देता है, लेकिन शिक्षा में समानता अब तक स्थापित नहीं हो पाईं है जिसकी वजह से शिक्षा अलग दायरे में ही कैद होकर रह गई है। शिक्षा में समानता न होने से नागरिकों में समानता की भावना पैदा करना एक चुनौती बन चुँका है। .

साथ ही बताया कि शिक्षा को बंधनों में जकड़कर समाज और राष्ट्र की प्रगति को बाधित नहीं किया जाना चाहिए।  शिक्षा में ‘इनोवेटिव चेंज’ लाकर स्कूली शिक्षा को सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन से जोड़ने वाली संस्थाओं को अपना योगदान देकर एक महान काम करना होगा। जनसहभागिता से उत्पन्न सुविधाओं से यदि हम स्कूली शिक्षा ठीक कर लें तो उच्च शिक्षा में बच्चे अपना भविष्य स्वयं बना सकते हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सरकारी अधिकारी और कंपनियां स्कूलों को गोद लेंगी तो इससे हमारी शिक्षा की नींव और भी मजबूत होगी।  हमें विश्वास है कि आज के स्कूल समिट के माध्यम से हम सब एक कार्ययोजना बनाकर एक सार्थक पहल कर सकेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और शिक्षा में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देना है।

Posted By :- Ankush Pal