लखनऊ(जनमत):- यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवसो में मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा एवं ऑपरेशन अमानत का संचालन करते हुए इसके तहत निम्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा निम्नवत है :-
- दिनांक 22.03.23 को रे० सु० ब० वाराणसी को सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्य 05 पर एक व्यक्ति यात्रियों को चोरी के मोबाईल बेचने की कोशिश कर रहा है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश पुत्र श्याम सुंदर, उम्र 20 वर्ष, निवासी सराय मोहन बसंत कालेज के पास थाना सारनाथ जिला वाराणसी बताया, तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग का मोबाईल प्राप्त हुआ जिसके बारे मे वो कुछ भी जानकारी नहीं दे सका | जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही रे० सु० ब० वाराणसी द्वारा की जा रही है |
- दिनांक 21.02.23 को रे० सु० ब० लखनऊ को विश्वस्त सूत्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्लेटफार्म नंबर 8/9 पर एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल बेचने की कोशिश कर रहा है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसको हिरासर में लेते हुए पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कृष्ण चन्द्र शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मुजेहना थाना धानेपुर जिला गोंडा बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक रेड्मी का मोबाईल फोन पाया गया जानकारी करने पर पता चला कि इस मोबाईल के चोरी होने की प्राथमिकी पहले से ही दर्ज है |
- दिनांक 22.02.23 रे० सु० ब० जौनपुर को रे० सु० ब० कंट्रोल लखनऊ के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 22613 के गार्ड के बगल वाले जनरल कोच में एक यात्री का नील रंग का पिट्ठू बैग छूट गया है | गाड़ी के जौनपुर पहुँचते ही ऑन ड्यूटी रे० सु० ब० स्टाफ ने कोच में जाकर उसको प्राप्त करके उतारकर पोस्ट पर रखा गया | बाद में यात्री के पहुचने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात यात्री को उसका बैग सही सलमात सुपुर्द किया जिसमे यात्री कीमती सामना एवं जरुरी कागजात थे यात्री ने रे० सु० ब० की भूरी भूरी प्रशंसा की |