कंपोजिट विद्यालय में शार्ट सर्किट की बनी रहती है आशंका

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जनपद के बर्डपुर ब्लाक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय काशीपुर में स्कूल परिसर में बिजली विभाग द्वारा हाई वोल्टेज का तार और ट्रान्सफार्मर और खंभे लगे हुए हैं जिससे हमेशा विद्युत स्पर्श घात का डर लगा रहता है। जबकि बच्चों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी वहीं बगल में है। जबकि शिक्षा का शुद्ध वातावरण बनाने की बात सरकार कहती है जहां दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए जाते हैं तो वहीं हर बच्चे और शिक्षकों के लिए पढ़ाई में कोई बाधा ना हो ऐसी सुविधा देने की बात होती है।
बतादें कि बर्डपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय काशीपुर में एक ऐसा स्कूल है। जहां पर स्कूल परिसर में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे आए दिन चिंगारी निकलती है। शिक्षकों सहित बच्चें भी काफी डरे रहते हैं। कंपोजिट विद्यालय काशीपुर में जहां अक्सर शार्ट सर्किट होता रहता है। इससे बच्चों व शिक्षकों को भी करंट लगने का खतरा बना रहता है। अगर ट्रांसफार्मर को स्कूल परिसर से बाहर नही हटाया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना हो सकता है। वहीं प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर ही हाई वोल्टेज का तार लगा है और ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है जो आए दिन खतरे का एहसास दिलाते हैं हमारे विद्यालय के बच्चों के पीने के लिए पानी का व्यवस्था भी पहले से ही वही पर है। और बच्चे जब पानी पीने जाते हैं तो एक डर सा मन में बैठ जाता है कि कहीं कोई फाल्ट ना हो जाए। इसकी शिकायत हमने बीआरसी से लेकर बीएसए तक यहां तक की जिला अधिकारी तक को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान के नीचे जूं तक नहीं रेंग रही है। अगर कहीं कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह सबसे बड़ी बात होगी।

REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR