लखनऊ (जनमत) :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुवात उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘शुक्रवार से शुरू करने जा रहें हैं. वहीँ इस योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। जिलों में मंत्रियों की मौजूदगी में योजना की शुरुआत होगी। महिला कल्याण विभाग की ओर से लोकभवन में होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री योजना के लिए तैयार पोर्टल को भी लॉन्च करेंगे। कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही इस योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल 15 हजार रुपये देगी।
वहीँ इस योजना के तहत साथ ही कुछ लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि भी भेजी जाएगी और मुख्यमंत्री लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक 2.82 लाख आवेदकों ने पंजीकरण हो चुका है और 1.45 लाख आवेदकों का ऑनलाइन फॉर्र्म फीड हो चुका है। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री के अलावा सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्षों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।
Posted By :- Ankush Pal