कस्टम आयुक्त लखनऊ ने लिया सोनौली सीमा का जायजा

कस्टम आयुक्त लखनऊ ने लिया सोनौली सीमा का जायजा

UP Special News

महराजगंज(जनमत):- कस्टम आयुक्त लखनऊ ने मंगलवार को इंडो-नेपाल की सोनौली सीमा पर पहुंचकर सीमा शुल्क कार्यालय का निरीक्षण किया। आयात-निर्यात और राजस्व के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। सीमा पर नेपाल आने-जाने वाले सामानों की जांच तेज करते हुए तस्करी रोकने के निर्देश दिए।

मंगलवार दोपहर दो दिवसीय दौरे के दौरान सोनौली कस्टम कार्यालय के निरीक्षण करने पहुंची कस्टम कमिश्नर लखनऊ आरती सक्सेना ने सोनौली कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच की। साथ ही भारत से नेपाल जा रहे सामानों की जांच की प्रकिया सहित आयात-निर्यात एवं राजस्व के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निर्यातक, ट्रांसपोर्टर सोनौली कस्टम एवं नेपाल कस्टम, भंसार एजेंट के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं को सुना। समस्याओं का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेपाल में ट्रेड को लेकर कोई समस्या न हो, इसके लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। कस्टम कार्यालय की तरफ से एक्सपोर्टर और इम्पोर्टर दोनो की मदद की जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सोनौली आरके तिवारी, नेपाल कस्टम चीफ मनीराम पौडेल, अधीक्षक एसके पटेल, अरविन्द कुमार, अनुपम तिवारी, अशोक जायसवाल, बीएन यादव, बीएन वर्मा, इंसपेक्टर अभय तिवारी, भन्सार एजेंट डॉ. शांत कुमार शर्मा, अर्जुन शर्मा, कृष्ण प्रसाद धिमिरे, मधु पंथी, विष्णु शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, नंदलाल जायसवाल, केशव श्रीवास्तव, मंगल श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, वकील खान, सन्नी गुप्ता, राजाराम जायसवाल, मुरली जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Reported By:-Vijay Chaurasiya

Posted By:- Amitabh Chaubey