लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश में जानलेवा होता वायु प्रदूषण, लोगों के जीवनकाल को कम कर रहा है| उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति राज्य के नागरिकों की ‘जीवन प्रत्याशा’ (Life Expectancy) औसतन को कम कर रही है| वही प्रदूषण को लेकर लगातार हो रहे विरोध और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखने के बाद जब बात नही बनी तो कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नया फार्मूला आजमाया है|
वो अपने सरकारी आवास बहुखंडी से विधानसभा तक साइकिल चलाकर पहुचे। लगातार सरकार को चिट्ठी लिखकर उनका ध्यान आपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने आज अपने सरकारी आवास से विधानसभा तक साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि आज स्थिति बहुत दयनीय है और सरकार इसपर काम नही करना चाहती है इस लिए हमने आज से दो दिन तक अपनी सभी सुरक्षा और वाहन छोड़कर विधानसभा जाने का मन साइकिल बनाया है|
साथ ही शीतकालीन सत्र में भी ये मुद्दा उठाया जाएगा जिससे यूपी की जनता को बढ़ते प्रदूषण से निजात मिल पाए।विधानमंडल के सत्र के लिए आज की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने विरोध स्वरूप साइकिल से अपने आवास बहुखंडी डाली बाग लखनऊ से साइकिल से पहुचे विधानसभा तक आया हूँ।देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर में उत्तर प्रदेश 8 नंबर पर है|