कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौके, दो घायल

UP Special News

अलीगढ़/जनमत/16 सितम्बर 2024 सोमवार। थाना रोरावर क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे-91 स्थित अहलादपुर गांव के पास रविवार की देर रात एक्सयूवी कार और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग लहूलुहान होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। तो वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दे कि कासगंज जिला निवासी घायल युवक दीपक कुमार ने हादसे को लेकर बताया कि रविवार की देर रात अपने साथी 40 वर्षीय युवक आशीष गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता सहित ड्राइवर के साथ एक्सयूवी कार में सवार होकर दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। तभी पनेठी फ्लाई ओवर पार करने के बाद अहलादपुर गांव के पास दो ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से रॉन्ग साइड आ रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी एक्सयूवी कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार में सामने से जोरदार टक्कर लगते ही चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। तो वही ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके से फरार हो गया। इस दौरान कार की सीट पर पीछे लेटा साथी युवक आशीष गुप्ता सहित कार सवार तीनों चोटिल होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। आशीष की मौत होने की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी। सूचना पर मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां बेटे की लाश को देख परिवार के लोग उससे लिपट लिपटकर रोने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मृतक युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हुए ट्रैक्टर समेत चालक की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

REPORTED BY – AJAY KUMAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR