लखनऊ (जनमत) : अभी हाल ही में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ छात्रों के रोष ने प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी थी. वहीँ अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने हाल ही में उपद्रव की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार लगभग पचास छात्रों के प्रवेश पर जहाँ विश्वविध्यालय प्रतिबन्ध लगा दिया है.
बताया जा रहा है की इन छात्रों पर अभी कुछ साल पहले की घटनाओ को आधार बनाकर इनपर रोक लगा दी गयी है . वहीँ विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो कड़ा फैसला लेकर भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिससे विश्विद्यालय में आने वाले समय में माहौल को बिगड़ने से रोका जा सके और छात्रों को सकरात्मक माहौल प्रदान किया जा सके. वहीँ इस बारे में विश्वविद्यालय के प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी उपलब्ध कर दी गयी है.