किसान ने अपनी खड़ी फसल को किया नष्ट….

UP Special News

शाहजहांपुर :- केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसान आंदोलन जारी है इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील भी की थी कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने के लिए किसानों को अपनी फसल का बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए जिसका नजारा शाहजहांपुर में उस समय देखने को मिला जब एक किसान ने अपनी करीब 2 एकड़ की खड़ी फसल को ट्रेक्टर से जोत डाला. हालांकि बाद में  राजेश टिकैत ने अपने बयान का खंडन करते हुए यह भी  कहा था किसान से अपील है कि ऐसा मत करे यह करने के लिए नही कहा गया था.

दरअसल शाहजहांपुर की तिलहर तहसील व खुदागंज थाना अंतर्गत फुलवा व सुराही गॉंव के किसानों ने एकत्र होकर कृषि कानूनों का विरोध किया उसके बाद फुलवा गॉंव निवासी रविन्द्र कुमार ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चला दिया और गेहूं की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया जब रविन्द्र कुमार से खड़ी फसल को नष्ट करने का कारण जानना चाहा तो उसने बताया कि वह किसान विरोधी बिलों का विरोध कर रहा है तो वही दूसरी ओर जब उप जिला अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई और कैमरे के सामने आने से कतराते नजर आए जब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की तो वह किसानों से अपील करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि किसान भाई संयम बनाये रखे हम लोग शांतिपूर्वक दिल्ली में आंदोलन कर रहे है तीनो बिल वापस होंगे और MSP पर कानून बनेगा.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT…RAJEEV SHUKLA….