जालौन (जनमत) :- जहाँ एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करती है वहीँ दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी बिना घूस लिए किसी काम को अंजाम नहीं देते. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कौच तहसील क्षेत्र का है . प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानो को सालाना 6000 रू० देने की घोषणा के चलते इस योजना का लाभ देने के लिए लेखपाल सरेआम घूश ले रहें हैं. वहीँ लेखपाल का घूस लेता हुआ विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है की आरोपी लेखपाल बेधड़क किसानो से योजना के लाभ के बदले धन की उगाही कर रहा है और घूस ले रहा है. वहीँ बताया जा रहा है कि लेखपाल ने हर किसान से 500 रू० कि रिश्वत ली और और जिन किसानो ने पैसे देने से इनकार किया उनके कागजात ही जमा नहीं कराएँ. वहीँ इस मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला अधिकारी ने वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को निलंवित कर दिया है और जाँच के आदेश दिये है। वहीँ लेखपाल के घूसकाण्ड ने एक बार फिर भ्रस्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल खोलकर रख दी.