कुख्यात गैंगस्टर शेख एजाज अहमद की 5 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/10 सितम्बर 2024 मंगलवार। यूपी के फतेहपुर जिले में गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी की 5 करोड़ से अधिक लागत की दो मकानों पर जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसपी के मुताबिक गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी के खिलाफ 15 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसके खिलाफ धारा 14(1) के तहत कार्यवाई की गई है। साथ ही और भी चल अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।


बतादें कि फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के चौधराना के रहने वाले हिस्ट्रशीटर और गैंगस्टर अपराधी एजाज शेख उर्फ बॉक्सर के खिलाफ जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। जिसके घर राजस्व व पुलिस टीम अचानक पहुंच गई और 5 करोड़ से अधिक के लागत के दोनों मकानों को कुर्क कर दिया।

REPORTED BY – BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR