देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का पकहा गाव–जो कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गाव है वर्ष 2013-14 के लोहिया समग्र गांव पकहां में पंचायतीराज विभाग ने 1082 शौचालयों के निर्माण की मंजूरी दी थी । प्रत्येक लाभार्थी को राज्य वित्त से 4600 और मनरेगा से 4500 रुपये दिए गए । जबकि लाभार्थी को 900 रुपये अपनी ओर से लगाकर शौचालय निर्माण कराना था । राज्य वित्त से करीब 49 लाख की धनराशि पंचायत को भेज भी दी गई । कुछ शौचालयों का निर्माण हुआ,
यह भी पढ़े-नाबालिग बच्चियां बनी हवस का शिकार हुई गर्भवती
इसी बीच नियमों में बदलाव करते हुए शासन ने शौचालयों की धनराशि 12 हजार रुपये कर दी गयी । इस बदलाव के साथ ही जिम्मेदार पुरानी व्यवस्था को भूल गए । पंचायतीराज विभाग के अपर निदेशक ने गांव में पहुंचकर शौचालयों का सत्यापन किया तो हैरान रह गए. आपको बता दे की प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही इसी गांव के है । इस बावत जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत पकहा में वर्ष 2014-15 और 15-16 में शौचालय का निर्माण कराया गया था, यहाँ शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है ! हम लोगो ने इसकी जाँच कमेटी बैठाई, अपर निदेशक द्वारा भी जाँच बैठाई गई ! जाँच में यह पता चला है कि 350 शौचालयों का निर्माण हुआ है इजो निर्माण हुआ वह भी मानक के विपरीत हुआ है ! इसमें जो उस समय के ग्राम प्रधान थे और सेक्रेटरी थे उन पर मुक़दमा दर्ज करा दिया गया है !