– अयोध्या (जनमत) :- कैसरगंज सांसद की स्वाभिमान यात्रा विश्नोहर पुर से चलकर सोहावल चौराहा पहुंची जहां पर समाज सेवी उबेद खान के नेतृत्व में बृजभूषण शरण सिंह का कई किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। ऐसे ही सोहावल से लेकर सहादतगंज बाई पास तक जगह जगह पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया और उनके काफिले में काफी नवयुवकों में उत्साह और भारी भीड़ देखने को मिली उसके बाद सहादतगंज बाईपास पर स्थानीय होटल में साधु संतों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद संपन्न हुआ। वही बृजभूषण शरण सिंह ने बताया की जिस दिन दिल्ली में मैन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। उसी दिन से मैन अपना कार्यक्रम तय कर दिया था। जिसमें पूरे उत्तरप्रदेश के दौरा था झारखंड के दौरा था बिहार का दौरा था। कई प्रान्तों से बुलावा आया लेकिन जा नही पाया। हरियाण व छत्तीसगढ़ से भी बुलावा आया है । फिर मैंने 5 छोटी छोटी यात्रा रखी जिसमे आज मेरी चौथी यात्रा है जो विश्नोहरपुर से प्रारंभ हुई और सहादत गंज बाईपास के स्थानीय होटल पर आ करके समाप्त हुई है। ये जनजागरण यात्रा है लगातार कार्यक्रम चल रहा है।
अयोध्या नया घाट पर परमहंस दास जी की समाधी से यात्रा प्रारंभ करेंगे जो साकेत डिग्री कालेज, चौक, सहादतगंज होते हुए। गद्दोपुर सिद्धूसिंह जी के यहां जाएंगे और वही पर समापन होगा।वही बृज भूषण सिंह ने कहा कि आजादी के समय मे एक यात्रा हुई थी। जिसमे हिन्दू और मुसलमान दोनों शामिल थे फिर 1975 में जब इन्दिरा गांधी ने एमरजेंसी लगाया था तब हिन्दू और मुसलमान शामिल थे। और लगभग 47 साल के बाद अन्याय के विरोध में और उत्तर भारतीय के स्वाभिमान के लिए एक यात्रा प्रारंभ हुई।जो राज ठाकरे को अयोध्या न आने देने की चुनौती के साथ प्रारंभ हुई थी।और राज ठाकरे ने अपना कार्यक्रम कैंसल कर दिया। लेकिन हमने कहा था कि जिस दिन 5 तारीख को वो आना चाहते है। उस दिन 5 लाख उत्तर भारतीय वहा पर उपस्थित रहेंगे यही मीठा संकल्प है। और उस दिन वहा 5 लाख उत्तर भारतीय वहां उपस्थित रहेंगे जो सरजू स्नान करेंगे हनुमान जी का दर्शन करेंगे राम जी का दर्शन करेंगे और भव्य तरीके से मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनाएंगे कोई मीटिंग नही कोई सभा नही सब कुछ शांति पूर्वक होगा फिर लोग अपने अपने घर चले जायेंगे।
REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..