बहराइच (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए एक वक्तव्य पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद में करारा वार किया.स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है इसपर संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अधर्मी कहते हुए कहा कि उनका कोई धर्म नही है बल्कि उन्होंने बसपा से बयाना लिया है सपा को स्माप्तवादी पार्टी बनाने के लिए ,संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष किया कि अखिलेश यादव बताएं कि उनके फार्म में कौन सा धर्म लिखा गया है.
कृष्ण यदुवंशी है कि नही.घोसी उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा कि स्वामी जी ने उपचुनाव को अब आसान कर दिया है मुसलमान के सामने कोई जाति नही होती अब हमारी लड़ाई आसान हो गयी है.संजय निषाद ने कहा कि सपा में भाड़े के पहलवान है मुलायम सिंह यादव का अखाड़ा फिर से शुरू करें तो शायद समाजवादी पार्टी बच जाएगी,मौर्य जी को कोई नही वोट दे रहा है तो वो नीचे जा रहे हैं.
REPORT- RIZWAN KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSHPAL…