हाथरस (जनमत):- आपको बता दें हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बघराया के निवासियों ने सासनी जलेसर मार्ग पर रोड के खस्ताहाल को लेकर पूर्व में प्रदर्शन किया था और प्रशासन को चेतावनी भी दी वहीं लिखित में प्रार्थना पत्र डीएम अर्चना वर्मा को दिया और ज्ञापन में लिखा सासनी जलेसर मार्ग पर कार्य नहीं हो रहा है जिसके चलते ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन कुछ लोगों ने बताया की यहां से आने जाने में गड्ढों का सामना करना पड़ता है जिससे काफी नुकसान भी होता है जहां मिनटों का रास्ता है वहां घंटों लग जाते हैं जिससे व्यापारियों को और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
वही नगला मया के निवासी चंद्रपाल सिंह ने हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में 20 तारीख को आमरण अनशन की भी बात लिखी और बताया अगर कार्य नहीं शुरू किया गया तो कई गांव के लोग आंदोलन भी कर सकते हैं वही गुस्साए ग्रामीणों ने मौजूदा सरकार मौजूदा भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरोप लगाते हुए कहा पूर्व ने यह 5 साल विधायक रह चुके हैं पर विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया है पहले भी जलेसर मार्ग पर कार्य नहीं कराया कार्य के नाम पर टालमटोल करते रहे और 5 साल पूरी कर ली अब दोबारा विधायक चुने तो वही स्थिति दोबारा बन गई वही कुछ ग्रामीणों ने विधायक पर ऐसे ही कई और आरोप लगाए।