बलरामपुर(जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से है जहां पर बलरामपुर विकासखंड के तमाम ग्राम प्रधानों द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व जिला अधिकारी बलरामपुर को देहात कोतवाली के कोतवाल द्वारा प्रधानों के साथ किए जा रहे अभद्रता को लेकर ज्ञापन सौंपा है वही बलरामपुर के देहात कोतवाली के कोतवाल जयदीप दूबे की उच्च अधिकारियों से शिकायत की है हालांकि यह मामला कोई नया नहीं है बलरामपुर में अक्सर पुलिस के तमाम लोग इसमें शामिल नजर आते हैं और तमाम आरोप लगते रहते हैं वही ग्राम प्रधानों का कहना है कोतवाल जयदीप दूबे द्वारा प्रधानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और जब भी कोई ग्राम प्रधान अपने गांव की समस्याओं को लेकर कोतवाली पर जाते हैं तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें भगा दिया जाता है|
वही प्रधानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाल कहते हैं कि जब आपकी निजी समस्या हो तभी थाने पर आइए अन्यथा नहीं आइए वही ग्राम प्रधानों का कहना है यदि किसी मामले में ग्राम प्रधान कोतवाली पर जाता है तो प्रधान के खिलाफ एक पक्षी कार्रवाई करने की धमकी कोतवाल द्वारा दी जाती है वही इस प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है और इन्हीं सब समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व सदर विधायक बलरामपुर को लिखित शिकायत पत्र देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।इस दौरान दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Reported By:- Ghulam Nabi
Posted By:- Amitabh Chaubey