क्रिसमस के मौके पर धर्मांतरण कराते हुए पादरी “गिरफ्तार”…

UP Special News

रामपुर  (जनमत) : यूपी के रामपुर में क्रिसमस डे के मौके  गांव में ईसाई धर्म के पादरी द्वारा धर्म धर्मांतरण का मामला देखने को मिला जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर आरोपियो को घेर लिया साथ ही गांव से ग्रामीणों को ले जा रही बस को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर बस में जा रहा है ग्रामीणों को उनके घर भिजवा दिया ।मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहना का हे जहाँ क्रिसमस डे के मौके पर ईसाई धर्म गुरु के द्वारा धर्म परिवर्तन की सूचना पर बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया सूचना पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बजरंग दल के विरोध के चलते मामला शांत नहीं हो पाया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जिसमें पुलिस ने आरोपी पादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की जिसके बाद मामला शांत हुआ ।

वहीं मिलक कोतवाली में आरोपी पादरी सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एक को मौके पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई थी जिसके बाद देर शाम आरोपी पादरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है .थाना पटवाई में लालच व प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पादरी पोलूस मसी पुत्र मल्लन मसी निवासी पनवड़िया पुलिस चौकी के पास थाना सिविल लाइन, रामपुर के द्वारा भोले-भाले हिन्दु समाज के लोगों को लालच / प्रलोभन देकर उनको ईसाई धर्म मे धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से ग्राम सोना थाना पटवई में एकत्रित कर रहा था । उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना पटवाई पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 3/5 (1)उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम बनाम पादरी पोलूस मसी पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए देर शाम उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

REPORT- ABHISHEK SHARMA… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..