कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के भगवानपुर गांव में उस समय हडकंप मच गया जब जंगल की राह से भटक कर भोजन की तलाश में एक तेंदुआ गाँव में आ गया……जंगल से आया तेंदुए अँधेरा होने के कारण गांव के बाहर शौचालय के लिए खोदे गए गढ्ढे में अचानक गिर गया…..तेंदुए की गिरने की आवाज सुनकर कुते भोकने लगे जिसे सुन ग्रामीण कुतो के भोकने की आवाज की दिशा में गए…. जहाँ गढ्ढे में गिरे तेंदुआ को देख कर गांव के लोगो के होस उड़ गएँ…..वहीँ ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़े- योजनाओ का लाभ न मिलने पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन…
वहीँ रातभर गढ्ढे में रहा तेंदुआ सुबह अधमरा हो गया था …सुबह आनन फानन में गाँव पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में कामयाब रही…..पकडे गए तेंदुए को वन विभाग की टीम लेकर जा ही रही थी की तेंदुए की अचानक मौत हो गई ….. तेंदुए की मौत की जानकारी होने के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली …..और मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया….. वहीँ डॉक्टरो के अनुसार तेंदुआ कई दिनों से भूखा था जिसकी वजह से वह काफी कमजोर हो गया था और गढ्ढे से बाहर नही निकल सका…..