लखनऊ (जनमत) :- महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती की राजधानी लखनऊ ऐतिहासिक गवाह बन चुकी है। वैसे तो हर वर्ष गाँधीजी की जयंती मनाई जाती है। लेकिन इस बार की जयंती कई मायनो में ख़ास है। मसलन इस मौके पर दोनों सदनों का विशेष सत्र 36 घंटे तक अनवरत दिन और रात चलेगा। इसके साथ ही यह दिन और भी खास हो गया जब प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से अपने सरकारी आवास यानि पांच कालिदास मार्ग तक अपने मंत्रियों के साथ पदयात्रा निकाली और इस बीच सफाई अभियान का हिस्सा बनकर प्रतीकात्मक रूप से सड़क पर सफाई भी की ।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने लखनऊ की महापौर और मंत्रियों के साथ हजरतगंज स्थित गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद यही पर आयोजित प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री योगी ने सभी के साथ मिलकर प्रार्थना की और महात्मा गाँधी को याद किया। इन सबके पीछे मकसद साफ़ था कि सभी लोग गाँधी के बताये आदर्शो का अनुसरण करें।
Posted By :- Ankush Pal