गुरु हरगाेविंद साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

UP Special News

 

अयोध्या (जनमत ) :- रामनगरी अयोध्या के नजरबाग माेहल्ला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गाेबिंद धाम को बेहतर चिकित्सा प्रणाली में भारत की अग्रणी चिकित्सकीय संस्था मेदान्ता के विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खालसा फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का आयोजन नजरबाग गुरुद्वारा प्रांगण में सुबह 11 बजे प्रारम्भ होकर सायं 3 बजे तक चला। इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आईजी प्रवीण कुमार और कमिश्नर गाैरव दयाल ने किया।इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में लगभग 125 मरीजो को देखा गया।

गुरुद्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।बता दे कि यह स्वास्थ्य शिविर सिख धर्म के छठवें गुरु हरगाेविंद साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर आयाेजित किया गया। जिसमें पेट और हृदय राेग के विशेषज्ञ भी परामर्श हेतु माैजूद रहेंगे। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, एसपीओ टू, वजन बीएमआई की जांचे निःशुल्क की गयी।वही ऐतिहासिक गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख धर्म के छठवें गुरु हरगाेविंद साहिब महाराज का पावन प्रकाश पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।प्रातः काल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के समापन के उपरान्त मनुष्यता की खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरदास हुई।गुरूद्वारा के सेवादार नवनीत सिंह निशू ने सभी अयोध्या वासियों ने सिख धर्म के छठवें गुरु हरि गोविंद साहब महाराज के पावन प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY