अमेठी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गया. ताज़ा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का है, जहाँ मॉर्निंग वॉक पर जा रहे एक युवक पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीँ जान बचाने के लिए युवक जब खेतो कि तरफ भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए सरेआम उस पर गोलियों की बारिश कर दी. वहीँ गोलियों की तड़तड़ाहट सुन मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया… जहाँ डाक्टरो ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया है। वहीँ बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गये।
वही इस मामले में अमेठी सीओ ने बताया कि करीब पौने आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि भगनपुर के एक युवक पर अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही एतिहात के तौर पर मौके पर दो थानों की फोर्स को लगा दिया गया है. वहीँ पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किये जाने का दावा कर रही है. हालाँकि ऐसी घटनाये कहीं न कहीं पुलिस के इकबाल को भी कमज़ोर साबित कर रहीं हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशाँ भी खड़ा कर रही हैं.