गौरी शंकर हिंदू इंटर कॉलेज में बच्चे मिड डे मील के खाने में कीड़े खाने को मजबूर

UP Special News

हाथरस (जनमत ) :-  हाथरस के सिकंद्राराऊ के गौरी शंकर हिंदू इंटर कॉलेज में बच्चे मिड डे मील के खाने में कीड़े खाने को मजबूर, मिड डे मील सप्लायर लापरवाही पूर्वक सप्लाई कर रहे नौनिहालों के लिए खाना, खाने में कीड़े देख बच्चों ने छोड़ा खाना, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फोटो वीडियो को बताया पुराना। आपको बतादें की सिकंदरा राऊ के गौरी शंकर हिंदू इंटर कॉलेज में मिड डे मील का खाना बच्चों को खिलाया जाता है। पिछले कई दिनों से खाने में लगातार कमियां नजर आ रही थी। पूरे जिले में दर्जनों मामले पूर्व में ऐसे हो चुके हैं जहां बच्चों ने खाने में कीड़े निकालने की यह दाल की जगह पानी पहुंचाने की शिकायत की है।

स्कूल मिड डे मील इंचार्ज ने बताया कि आज दिनांक 9 मई को जब रोजाना की भांति सुबह बच्चों के लिए जब मिड डे मील का खाना स्कूल पहुंचा तो रोटियां कच्ची और खाने में कीड़े नजर आए, जिससे कॉलेज के एमडीएम इंचार्ज धीरू वर्मा भड़क गए और तत्काल एमडीएम सप्लायर दिनेश कुमार को मिड डे मील में कीड़े होने की एवं खाने के गुणवत्ता बेकार होने की सूचना दी। वहीं उन्होंने बताया कि मिड डे मील सप्लायर के द्वारा मीनू के अनुसार खाना नहीं भेजा जाता है, दूध तो बच्चों को कभी दिया ही नहीं गया मौसम के फल क्या होते हैं यह बच्चे नहीं जानते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी एनजीओ की पोर्टल के माध्यम से और अधिकारियों के माध्यम से खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक NGO पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही एनजीओ ने खाने की गुणवत्ता को सुधारा है। वहीं अगर धीरू वर्मा की मानें तो NGO कर्मी दिनेश कुमार ने कहा की शिकायत करने से कुछ नहीं होगा जैसा चल रहा है| चलने दो तुम शिकायत करोगे तो 10-20 हजार अधिकारी लेंगे और सारा मामला निपट जाएगा। वही जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने वीडियो फोटो को पुराना बताते हुए जांच की बात कही है, जबकि भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े खाने का यह मामला और बच्चों की वार्ता आज की ही है। अब देखना यह होगा कि बच्चों की सेहत व जान के साथ खिलवाड़ करने वाले इस मिड डे मील सप्लायर पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या पूर्व की तरह मामला जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चला जायेगा।

REPORTED BY – HOMESH MISHRA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY