घर के नींव में मिले 250 चांदी के, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

UP Special News

जालौन (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन से है | जहाँ जालौन में एक मकान की नींव खोदते वक़्त किसान के घर को नींव में सिक्के मिलने के बाद खजाने की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला खजाने की तलाश में जुट गया |


पूरा मामला जालौन के व्यासपुरा गाँव का है | जहाँ  कमलेश कुशवाहा नाम के किसान अपने घर के निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य करा रहे थे |  तभी मजदूरों को कई सिक्के हाथ लगे और ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी |  इलाकाई लोग भारी मात्रा मे खजाना होने की बात कहते नजर आये ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन खजाने की तलाश में जुट गया और पूरा इलाका उन्नाव के डोंडियाखेडा की तरह छावनी में तब्दील हो गया |

 

वहीं , देर रात तक जिला प्रशासन को 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है | खुदाई के काम को रोक दिया गया है और पुलिस फोर्स को वहाँ तैनात कर दिया गया है | सुबह रेवेन्यू टीम के आने के बाद 111 बजे दोबारा खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा |

 

सम्पति के मालिक किसान कमेलश कुशवाहा ने बताया की मजदूरों को नींव की खुदाई के दौरान सिक्के हाथ लगे थे ग्रामीणों ने पुलिस और प्रसासन को इसकी सूचना दे दी अब जिला प्रशासन द्वारा खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है | एसडीएम सदर राजेश सिंह ने बताया अब तक 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है सुबह खुदाई का कार्य दोबारा कराया जाएगा |

Reported By :- Vishnu Pandey

 

Published By :- Vishal Mishra