मथुरा/जनमत/06 दिसम्बर 2024। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस व छह दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में नजर आ रहा है। इस अवसर पर पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर चौकसी नजर बनाए हुई है। शहर में पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही एलआईयू पूरी तरह से सतर्क है। जन्मस्थान और शाही मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
बतादें कि हिंदूंवादी संगठनों की ओर से छह दिसंबर को शाही मस्जिद में जलाभिषेक किए जाने की घोषणा के बाद से पुलिस प्रशासन ने इन इलाकों की चौकसी और कड़ी कर दी है। इस बारे में एसपी सिटी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दी जाएगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही पूरे शहर में छह दिसंबर को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
वहीं स्थानीय अभिसूचना ईकाई के लोगों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जन्मस्थान और शाही मस्जिद क्षेत्र को सेक्टर और जोन व सुपर जोन में बांट कर वहां पर पुलिस और अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन से भी लगातार इस इलाके में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
REPORTED BY JAHID
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR