लखनऊ (जनमत) :- देश में हुए पुलवामा के हमले ने केवल सरहद पर तैनात देश के सैनिकों को ही शहीद नहीं किया बल्कि देश की आत्मा को ही झकझोर कर रख दिया है. इससे न केवल शहीदों के परिवार पे पहाड़ टूट पड़ा बल्कि इस कायराना हमले ने देश की जनता को भी बेचैन कर दिया. इसी कड़ी में जहाँ एक तरफ निंदा का दौर ज़ारी है. वहीँ राजधानी लखनऊ में ओसो अकादमी के द्वारा पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमे बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को श्रधान्जली दी.
वहीँ ओसो अकादमी के वरिष्ट सदस्य ने बताया की हम देश के उन जवानो को भूल जातें हैं जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं. इसी के साथ ही बताया हमें उन शहीदों को भी याद करने की ज़रुरत है, जो गुमनामी की धुंद में वक़्त के सायों में खो जातें हैं.