बहराइच/जनमत 29 अक्टूबर 2024। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजली यादव व अन्य अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्वासुमन अर्पित किये।
डीएम मोनिका रानी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस का संकल्प दिलाया कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅ जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅं।’
इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा दिये गये योगदान के लिए देश उन्हें सदैव याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाये गये मार्ग पर चल कर देश की एकता, अखण्डता के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमारा यही कृत्य सरदार पटेल को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने 03 राजस्व कार्मिकों वीरेन्द्र कुमार, गरूण मिश्रा व जुगुल किशोर गुप्ता को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी तथा सभी मौजूद लोगों को आसन्न त्यौहारों के लिए शुभकामनाएं दी।
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR