मैनपुरी(जनमत): “जनमत न्यूज़” के खबर का असर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में राधारमण स्थित डीप अस्पताल में एक महिला के पेट मे डॉक्टर द्वारा ऑपेरशन के दौरान स्पंज को पेट मे ही छोड़ देना का पूरा मामला सामने आया है|
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव के मोहल्ला चौधरी में देखने को मिला था जहां प्रसूता ने जनपद मैनपुरी के राधारमण रोड स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय डीप अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया था| तो वही अस्पताल के डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए ब्लड साफ करने वाला स्पंज पेट में ही छोड़ दिया था|
जिससे प्रसूता की हालत गंभीर हो गई जिसे लेकर जब परिजन आगरा के एक हॉस्पिटल में पहुंचे थे तो अल्ट्रासाउंड कराने पर पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई थी तो उस प्रसूता को दोबारा ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई|डॉक्टर की इस लापरवाही के चलते प्रसूता के पति ने डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ,पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र भेजा है|
अशोक कुमार पाण्डेय (सीएमओ) मैनपुरी
वहीं डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उसकी डिग्री समाप्त करने की मांग की थी इसमें सीएमओ मैनपुरी ने तत्काल ही जॉंच टीम गठित करते हुए जाँच के आदेश दिए थे इसमें अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी है वही सीएमओ का इस पूरे मामले पर कहना है कि-इस पूरे मामले में अस्पताल को जाँच पूरी होने तक बन्द करा दिया गया है वहीं अस्पताल के लाइसेंस को भी निलम्बित किया गया है |