जमीनी विवाद में धारदार हथियार लेकर भिड़ी महिलाएं,वीडियो वायरल

जमीनी विवाद में धारदार हथियार लेकर भिड़ी महिलाएं,वीडियो वायरल

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई में महिलाओं की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में महिलाएं धारदार हथियार लिए हुए हैं साथ ही एक-दूसरे से झगड़ भी रही हैं लड़ाई के दौरान महिलाएं घूंघट डाले हुए हैं। महिलाओं के बीच हुई गुत्थम गुत्थी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के करवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गईं दरअसल एक पक्ष मकान का निर्माण कार्य करवा रहा था तो वही दूसरा पक्ष भी निर्माण कार्य करवाने की जुगत में जुटा हुआ में था तभी निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया बताया गया है कि जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा था वह भूमि दोनों पक्षों को अलग-अलग पट्टा कर दी गई थी जिसके हिसाब से दोनों पक्ष अपनी अपनी भूमि के मालिक हैं|

इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और धारदार हथियारों से लैस होकर दोनों ओर की महिलाएं आपस में भिड़ गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,पीड़ित पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर देने के बाद पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया है वही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey