जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की हुई मौत

UP Special News

चंदौली/जनमत। सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान अब तक कई हादसे हो चुके है फिर भी संबंधित विभाग इससे बाज नही आ रहा है। एक बार फिर से सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है।

बतादें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महाल इलाके में एक घर की सेप्टिक टैंक की सफाई करने एक एक कर टैंक में उतरे तीन मजदूर हुए बेहोश हो गए। मजदूरों को बचाने टैंक में उतरा मकान मालिक का लड़का भी बेहोश हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने टैंक से चारों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत किया घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। तीन मजदूरों मुग़लसराय के काली महाल इलाके के निवासी हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

REPORT BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR