सहारनपुर(जनमत) :- एक तरफ सरकार ने इस बजट में स्वस्थ्य बजट बढ़ाया है वहीँ दूसरी ओर जहरीली शराब ने कई घरों के चीरागो को बुझा दिया है. उत्तर प्रदेश के साथ ही पडोसी राज्य उत्तराखंड में शराब ने जहाँ कई लोगो की जान निगल ली वहीँ यूपी जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या कुल 64 के पार हो गयी है. वहीँ अब तक कुल 92 लोग इसके चलते काल के गाल में समां गएँ. हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े- आस्था और विश्वास के चलते पानी से जलता है “दीपक”…
उत्तर प्रदेश के साथ ही पडोसी राज्य उत्तराखंड
के रुड़की में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड की अपर आबकारी
आयुक्त अर्चना गहरबार ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है उसमें बताया गया है कि इस
मामले में आबकारी विभाग के 13 लोगों को
निलंबित किया गया है।वहीँ
जानकारी मिल रही है की पीड़ित लोगों ने जहरीली शराब पी थी।
वहीँ इतनी बड़ी घटना
के बाद अब प्रशसन की नींद टूटी है और मामले की जाँच की बात कही जा रही है. वहीँ इस
घटना के बाद यूपी के सीएम योगी ने मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा और उपचाराधीन पीड़ितों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.