बाराबंकी (जनमत) :- जहाँ अभी हाल ही में प्रदेश में जहरीली शराब ने कई घरो के चिरागों को बूझा दिया था, वहीँ सरकार ने इसपर बड़ी कार्यवाही किये जाने की बात भी कही थी लेकिन ताज़ा मामले ने सरकार के इस दावे की पोल खोल कर रख दी है, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तक 12 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
जहाँ इसी साल फरवरी में भी सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। योगी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। वहीं, आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन के एक अफसर और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।