महाराजगंज(जनमत):- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना भिटौली के भैंसी गाँव मे अग्निकांड से प्रभावित परिवार से भेंट की गयी और उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अग्निकांड के शिकार रामाशीष के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उपजिलाधिकारी सदर को परिवार को दैवीय आपदा राहत राशि और कृषक दुर्घटना योजना के तहत तत्काल मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी मो. जशीम ने बताया कि मृतक कौशल्या देवी (55 वर्ष) और रामाशीष (34) की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। मृतक की पत्नी बबिता को दैवीय आपदा राहत राशि और कृषक दुर्घटना योजना के तहत कुल 08 लाख मुआवजा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 24 घण्टे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही अन्य घायलों और दुर्घटना के शिकार पशुओं के त्वरित इलाज को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। भिटौली थाना के भैंसी गांव में भोर में लगभग 4:30 बजे आग लगने से मा-बेटे की जलकर मौत हो गयी। परिवार मृतक रामाशीष की आश्रित पत्नी बबिता और उनके दो बच्चे अनन्या (05) और दिव्यांशु (04) हैं। मृतका कौशल्या देवी के पति स्व. विजयनाथ की पूर्व में ही मौत हो चुकी गई।
Reported By:- Naveen Mishra
Posted By:- Amitabh Chaubey