जिलाधिकारी ने सभी से की “मतदान” करने की “अपील”…

UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :-  यूपी के महाराजगंज जिले के   जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापार मंडलों, राशन डीलर एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, आईएमए और विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों और प्रतिष्ठानों से मतदाताओं को विशेष सहूलियत देने का अनुरोध किया गया। शैवी ली ग्रांड, किनारा सहित सभी प्रमुख रेस्टोरेंट ने अपने यहां मतदाताओं को बिल में 10–20 प्रतिशत छूट देने का निश्चय व्यक्त किया। इसी प्रकार दवा एसोसिएशन ने भी 10 प्रतिशत, प्रमुख ग्रोसरी स्टोर्स ने भी अपने ग्राहकों, को मतदान स्याही लगी उंगली दिखाएंगे उन्हे अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने का आश्वासन दिया। इनके अतरिक्त भी अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा मतदाता ग्राहकों को 01 जून से 04 तक विशेष लाभ प्रदान करने की बात की गई।

जिलाधिकारी द्वारा व्यापार मंडल, राशन डीलर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, आईएमए से बात करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, कोटे की दुकानों आदि पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अपने यहां जारी बिल/दवा की पर्ची आदि पर स्वीप महराजगंज संबंधी स्लोगन की मुहर अवश्य लगाएं। गैस एजेंसियों को गैस सिलिंडर पर लोगो लगाकर वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों की सहमति से स्वीप महराजगंज का लोगो लगाने और दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के ग्राहकों को भी लोगो वितरित करने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव देश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्व है और इसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी करना सबकी जिम्मेदारी है। इसमें सभी लोग अपनी ओर से योगदान दें और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करना इस दिशा में बेहद अहम है।इसी पूर्व अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्य और विभिन्न व्यापारिक मंडलों और प्रतिष्ठानों सहित पेट्रोल पंप मालिकों, गैस एजेंसियों व राशन डीलरों से मतदाता जागरूकता में सहयोग देने की अपील की गयी है.

REPORT- NAVEEN PRAKASH MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…