जिले में खनन अधिकारी के नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन, अधिकारी मौन

UP Special News

फतेहपुर/जनमत। जिले में खनन कारोबारी यमुना नदी की जलधारा को बांध कर अवैध बालू खनन करने में जुटे हुए हैं। बालू खदानों में एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

खनन माफिया यमुना नदी की जलधारा से अवैध रूप से बालू निकाल कर नदी का अस्तित्व समाप्त करने पर लगे हैं। जिले में बिना किसी रोकथाम के ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं। अवैध बालू खनन रोकने पर माइनिंग विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। फतेहपुर बांदा बार्डर पर खनन माफियाओं ने यमुना नदी की जलधारा बांध कर रास्ता बना दिया है।

जब इस संबंध में माइनिंग अधिकारी सौरभ गुप्ता से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे पर बयान देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि डीएम की अनुमति लेने के बाद ही खनन पर बयान दे पाएंगे।

REPORT BY – BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR