जीआरपी डीडीयू ने 12 लाख के चांदी के जेवरात  किये “बरामद”… 

UP Special News

चन्दौली (जनमत) :- यूपी में डीडीयू जंक्शन जीआरपी एस्कॉर्ट ने 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान 15 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए । इस दौरान टीम ने तस्करी के आरोप में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है । जीआरपी प्रभारी के अनुसार चांदी के आभूषण तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे थे । बरामद आभूषणों और आरोपियों को आयकर टीम को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।डीडीयू जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12394 डाउन में जीआरपी के जवान स्कॉर्ट कर रहे थे।

इस दौरान कोच संख्या एस 05 में बैठे दो लोगों पर शक होने पर उनके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ले गई, जिसमे काफी मात्रा में चांदी के आभूषण पड़े मिले । इसके बाद ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचते से दोनो यात्रियों को बैग सहित ट्रेन से उतार लिया गया । थाने लाकर जांच की गई तो उनके बैग से 15 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए । पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी चांदी के आभूषण के बाबत कोई भी कागज नही दिखा पाए । जीआरपी प्रभारी ने बताया की पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान रामधनी निवासी ग्राम छीकपर थाना देहात कोतवाली, आनंद पांडेय निवासी गनेश गंज बहेलिया गली , आदर्श बालिका इंटर कालेज, थाना कटरा, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई । बरामद चांदी के आभूषण की कीमत 12लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद जीआरपी ने बरामद चांदी के आभूषण और आरोपियों को आयकर टीम के हवाले कर कर दिया ।

REPORT- UMESH SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…