लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हैव्लेक रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुओं से जुडी बीमारी मुहपका – खुरपका टीकाकरण अभियान शुरू किया गया जिसमें शहरी क्षेत्र के 36,000 पशुओं के टीकाकरनण का लक्ष्य रखा गया. यह कार्यक्रम ४० दिनों तक चलाया जाएगा और क्षेत्र में चार माह से ऊपर के पशुओं का नि:शुल्क टिकाकरण किया जाएगा. जिसमे एम् एम् टी टिकाकरण कराया जाना निर्धारित है …
वहीँ लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत डॉ ए के श्रीवास्तव नोडल अधिकारी की देख रेख में इस कार्यक्रम की शुरूवात की गयी. वहीँ उनकी टीम के प्रभारी डॉ अमित सिंह , डॉ अभिषेक, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ अजय प्रताप सिंह , संजीव आनंद के द्वारा इस टीकाकरण अभियान की शुरूवात की गयी.