ट्रिपल इंजन की सरकार में शहरों के चुनाव में होगी भाजपा की बड़ी जीत : नितिन अग्रवाल

ट्रिपल इंजन की सरकार में शहरों के चुनाव में होगी भाजपा की बड़ी जीत : नितिन अग्रवाल

UP Special News राजनीति

गोरखपुर (जनमत ) :-  यूपी निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है | इस बीच यूपी के आबकारी और मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि यूपी में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी |शहरों के इस निकाय चुनाव में भाजपा पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज करेगी |उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के बीच प्रभावी मतदाता सम्मेलन में आए हैं | उनको विश्वास है कि व्यापारियों का साथ भाजपा को जरूर मिलेगा | उन्होंने कहा कि हर चुनाव में व्यापारी भाजपा का साथ देते हैं | इस चुनाव में भी भाजपा की बड़ी जीत होगी. व्यापारियों का इसमे अहम योगदान होगा |

गोरखपुर के साहबगंज किराना मंडी में भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस अवसर पर व्यापारियों को एकजुट होकर भाजपा का साथ देने और भारी मतों से विजय दिलाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया | बैठक में हर व्यापारी के साथ संपर्क कर उन्हें उनके परिवार को भाजपा के विकास कार्यों को देखने के साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी का भी भरोसा जताया गया | इसके साथ ही व्यापारी बंधुओं और उनके घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का विश्वास दिलाया |


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यूपी के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बिना किसी भी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करना काफी मुश्किल है | व्यापारी हमेशा भाजपा का साथ देते रहे हैं | लोकसभा विधानसभा और अब शहर के चुनाव में भी व्यापारियों का अच्छा खासा योगदान मिलेगा | उन्होंने कहा कि व्यापारी बड़ी संख्या में भाजपा के साथ हैं | उन्हें पूरा विश्वास है कि यूपी के सभी शहरों में निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने वाली है |

यही वजह है कि वह यहाँ  पर प्रभावी मतदाता सम्मेलन में व्यापारियों से मिलने के लिए आए हैं | यहाँ  के व्यापारियों ने भाजपा का साथ देने के लिए पूरा भरोसा जताया है. शहर की जनता भाजपा के विकास कार्यों के बूते शहर की सरकार बनाएगी ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है | उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रक्रिया चल रही है | जल्द ही प्रत्याशी का नाम भी सामने आ जाएगा |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra