सोनौली (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जोर दे रहे हैं और सरकार ने देश में सभी से मोबाइल बैंकिंग अपनाने का अनुरोध भी किया है लेकिन प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया योजना से यूपी के महराजगंज जिले के सोनौली नौतनवा स्थित दर्जनों गांव वंचित है ।जिससे टेलीकॉम सेवाएं और मोबाइल इंटरनेट के लिए ग्रामीण कई वर्षो से फोन में नेपाली सिम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है.
इस इलाके में कोई भी मोबाइल सेवा न होने की वजह से स्थानीय लोगो के साथ ही सरकारी कर्मचारि भी नेपाली सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए इन्हें आईएसडी कॉल रेट देना पड़ता है, लेकिन बातचीत का एकमात्र जरिया होने के कारण नेपाली सिम का इस्तेमाल करना मजबूरी बन चूका है. इलाके में तैनात सरकारी कर्मचारियों के मुताबिक यहां बीएसएनएल टॉवर नाम मात्र के लिए है और फोन कॉल जैसी बुनियादी सुविधा न होने से इलाके के लोग बेहद परेशान हैं और लोकल कॉल के लिए आईएसडी रेट देने को मजबूर हैं। इसकी वजह से सरकार का लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान हो रहा है और प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया योजना का मजाक बन कर रह गया है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.