लखनऊ(जनमत). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री देवानन्द यादव ने शनिवार को जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजकिय विद्यालय कल्ली और टिकरा के छात्रो को भ्रष्टाचार और ईमानदारी का उन्मूलन पाठ पढाया| उन्होंने बच्चो को इस उदेश्य को पूरा करने में जन भागीदारी के महत्व को भी समझाया और साथ ही बच्चों को शिक्षा के असली मूल्य की जानकारी देते हुए उसके प्रति प्रेरित किया| आगे उन्होंने कहा की सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार दूर करने के लिये पारदर्शी, सुदृढ़ प्रणाली तथा प्रक्रियाएं सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने विधार्थियों को कॉपी, के अभ्यास पुस्तिकाए और पाठन सामग्री भी दी| श्री देवानंद यादव ने दोनों विद्यालय के शिक्षकों को भी ईमानदारी से कर्तव्य निभाने की नसीहत दी| हमें सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता तथा ईमानदारी को बढ़ावा देने का काम करते रहना चाहिए। केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में इन मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है जिसका मुख्य उददेश्य सभी हितधारकों को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाना है।