भदोही(जनमत):- गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर निवासी एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों के रहते दूसरी शादी कर ली। और अब पहली पत्नी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
जानकारी के मुताबिक कौलापुर निवासी संतोष सोनी का विवाह 8 दिसम्बर 2004 को बलिया निवासी सुमन सोनी के साथ हुआ था। और सुमन को दो बेटी सुहानी (15) और नैंसी (13) और एक बेटा अनमोल (10) है। संतोष सोनी नौकरी के सिलसिले में चित्रकूट रहता था और वही की एक अर्चना नामक महिला से 2 दिसम्बर 2021 को शादी कर ली। और सुमन को संतोष की मां घर में रहने नही दे रही है और गहना इत्यादि लेकर मायके भेज दी। सुमन ने इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। सोमवार को सुमन को जानकारी हुई कि उसका पति संतोष सोनी अपनी दूसरी पत्नी के साथ कौलापुर आया है। तब सुमन ने भी आकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को थाने ले गई। सुमन ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकी भी पति और सास द्वारा दी जाती है। कहा कि मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किये लेकिन बच गई और ऊसका इंफेक्शन आज भी है। सुमन ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसके पति और सास परेशान कर रहे है। उसे आशंका है कि जमीन जायदाद बेचकर सुमन और उसके बच्चों को बेघर करना चाहते है।
आरोपी संतोष सोनी ने बताया कि सुमन अक्सर फोन पर बात करती थी कई बार मना किया लेकिन सुमन अपने आदत से बाज नही आई। कहा कि कई बार सुमन के सिम भी तोड़ दिया लेकिन जब वह अपने रवैये में बदलाव नही लाई तो विवश होकर दूसरी शादी करनी पड़ी। संतोष की दूसरी पत्नी अर्चना ने बताया कि संतोष बीते चार पांच साल से उसके सम्पर्क में थे शादी के समय उसे पता चला कि शादीशुदा है और यह जानते हुए भी संतोष से शादी कोर्ट में जाकर की है।