तेज़ रफ़्तार के चलते दो वाहनों की हुई जोरदार “टक्कर”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के सोनभद्र जिले के  दुद्धीथाना  कोतवाली क्षेत्र के पास दो वाहनों की टक्कर होने से कई लोग घायल हो गएँ. जानकारी के मुताबिक यह हादसा कनहर नदी पुल के पास हुआ जिसमे  दो तेज रफ़्तार बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी! वहीँ इस हादसे में जाताजुआ ग्राम प्रधान बुरी तरह घायल हो गए ! वहीँ इस दौरान राहगीरों ने घायल प्रधान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्त्ती कराया गया.

फिलहाल प्रधान की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीँ  प्रत्यक्षदर्शियों  के मुताबिक दोनों वाहन तेज रफ़्तार में थे जिस कारनवश दोनों की अचानक टक्कर हो गयी. फिलहाल घायल प्रधान का उपचार जारी है.

Posted By:- Ankush Pal