अमेठी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम नहीं लग रही अमेठी जिले के शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है और वह अपने परिवार को लेकर अभी हाल ही में अपने गांव में घर बनवाने के लिए आया था. इस व्यक्ति की बेटी दिल्ली में नौंवी क्लास की छात्रा है…वहीँ छात्रा के पिता का आरोप है कि इस दौरान गाँव का ही एक युवक अपने परिजनों और साथियों के साथ उसकी नाबालिग बेटी से जबर्दस्ती शादी करने और अपहरण करने की धमकी दे रहा है. पुत्री के अपहरण की धमकी से परिवार में दहशत फैल गई और डर की बजह से छात्रा स्कूल नहीं जा रही.
यह भी पढ़े-काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने इन छात्रों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबन्ध…
वहीँ छात्रा के पिता ने बताया कि दबंग युवक ने व्हाटएप के जरिये गले पर चाकू रखकर एक फोटो भेजकर परिवार को बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी है जिसके बाद छात्रा का पूरा परिवार खौफजदा है । छात्रा के पिता का आरोप है कि थानाध्यक्ष शुकुल बाज़ार से इस संबंध में शिकायत की लेकिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने तहकीकात तो की लेकिन मामला दर्ज नही किया जिससे मजबूर होकर अब छात्रा के पिता ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण की लेने की बात कही है । वहीँ पुलिस के अनुसार मामला संज्ञान में है और जाँच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.