दर्शन मात्र से "माँ" पूरी करती है मनोकामना

दर्शन मात्र से “माँ” पूरी करती है मनोकामना

UP Special News

कौशाम्बी(जनमत): उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम में स्थित माँ के मंदिर के दर्शन के लिए देश के हर कोने से  लोग आते हैं| ये मंदिर इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है| वहीँ माँ शीतलाधाम में आषाढ़ मेले की शुरुआत हो गई। । सात दिवसीय इस मेले में पूर्वाचल सहित  स देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु माँ के दर्शन पूजन के लिए आते हैं।

मान्यता है कि माँ के दरबार मे जो श्रद्धालु पूड़ी-हलुवा प्रसाद के रूप में श्रद्धा के साथ चढ़ाता है उसकी सभी मनोकामना माँ पूरी कर देती है| वहीँ इस दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि माँ के दर्शन के लिए हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार के साथ आयें हैं । इससे इनके परिवार को मन की शांति मिलती है और साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है| वहीँ शक्तिपीठ शीतलाधाम तीर्थ  के पुरोहित ने बताया कि देवी सती का दाहिना पंजा यहांपर गिरा था, जो आज भी कुंड में विराजमान है।

इस कुंड से हमेशा शीतल जल निकलता रहता है। इसी शीतल जल को ग्रहण करने से माँ के भक्तों के सभी दुख  और समस्याएँ दूर हो जाती है| इस धाम को लेकर लोगो का विश्वास और आस्था लोगो को दूर दूर से खीच लातें हैं और माँ सभी भक्तों की मुरादें दर्शन मात्र से पूरी कर देती है|