बरेली (जनमत) :- उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री बृजलाल ने जनपद बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली को निर्देशित किया कि वह स्वयं घटना स्थल पर जाकर मामले का तत्काल अनुश्रवण कराकर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित 2016) के प्राविधानों के अनुसार आर्थिक सहायता का प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी, बरेली को भेजना सुनिश्चित करें। यदि मृतक घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति है तो उसके आश्रित को रू0 पांच हजार प्रतिमाह पेंशन देने का भी प्राविधान उक्त अधिनियम में है जिसे दिलाया जाय।
आयोग के अध्यक्ष श्री बृजलाल ने तथ्यात्मक आख्या फैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच प्रकोष्ठ उ0प्र0 लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ को भी अपने स्तर से प्रकरण में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।