दिवार गिरने से काल के गाल में समां गयी “मासूम”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के  सोनभद्र जिले में शक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित मिसरा ग्राम पंचायत में अचानक मिट्टी के बने घर की दिवार गिर  गयी, जिसकी चपेट में सात वर्षीय बच्ची आ गई। वहीँ बच्ची के रोने की आवाज सुनते ही परिजनों ने बड़ी मशक्कत के बाद मिटटी के ढेर से बाहर  निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गएँ जहाँ हालत नाज़ुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और अस्पताल पहुचते ही मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीँ मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि घटना के समय बाज़ार को निकल रहे थे की अचानक एनसीएल कृष्णशील परियोजना में ब्लास्टिंग की गई जिसकी वजह से घर की मिट्टी से बनी दिवार गिर गयी.

जिससे बच्ची की दबने से मौत हो गयी. वहीँ मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .वहीँ दूसरी तरफ एनसीएल कृष्णशील के अधिकारियों के मुताबिक हैवी ब्लास्टिंग नहीं की गयी है और कंपनी ने ओवी की ब्लास्टिंग करने का काम निजी कंपनी को सौंपा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, janmat News.